ऋषि सुनक के चुनाव प्रचार में शामिल धनबाद के प्रज्वल पाण्डेय

Jharkhand-19 वर्षीय प्रज्वल पाण्डेय ब्रिटेन के नवनिर्वाचित भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कैंपेन कमेटी का सदस्य रहें हैं. सिंदरी निवासी प्रज्वल पाण्डेय की इसमें अहम भूमिका मानी जाती है. ऋषि सुनक के साथ फोटो में छाए प्रजज्वल के दादा सिंदरी पीडीआइएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और छोटे बेटे के साथ सिंदरी में ही रह रहे हैं. प्रजज्वल के दादा ने कहा है कि वह आखिरी बार 2019 में अपने उपनयन संस्कार में धनबाद आया था. उस समय भी उसकी इच्छा पॉलीटिशियन बनने की थी.

प्रज्वल पाण्डेय – ब्रिटेन की डिफेंस कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्वल पाण्डेय के पिता

प्रजज्वल के पित राजेश पाण्डेय ब्रिटेन की डिफेंस कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. प्रजज्वल की सफलता के बारे में बताते हुए वह बतलाते हैं कि ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के साथ ही वह उनके प्रचार प्रसार टीम का हिस्सा बन गया था.

जन्म के समय से अपने माता पिता के साथ रहता है प्रज्वल

यहां बता दें कि प्रज्वल पाण्डेय का जन्म बेंगलुरु में हुआ था,

उस वक्त उसके पिता हांगकांग में काम करते थें.

वह जन्म के बाद से ही अपने पिता और माता के साथ रहने लगे.

प्रज्वल प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रचार कैंपेन के सदस्य तो रहें ही,

वह उनके करीबी भी हैं.

रोकनी है ऐतिहासिक गिरावट तो रुपये पर लगाईये लालू कर्पुरी की तस्वीर

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img