Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

मोरबी पुल हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- मन करुणा से भरा

केवड़िया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर दुख जताया.

उन्होंने कहा कि मन करुणा से भरा हुआ है. पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जायेगी.

पीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है.

केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को पीएम ने किया संबोधित

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सोमवार को गुजरात के केवड़िया में

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि

एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं.

इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर

देश के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत और

बचाव के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

मोरबी हादसे पर पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है. शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना की टीमें कर रही मदद

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पूरी मदद की जा रही है. बचाव के काम में एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है. इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज में भी पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. लोगों को दिक्कतों को कम से कम करने को प्राथमिकता दी जा रही है.

मोरबी पुल हादसे: पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मोरबी पहुंच गए थे और वो राहत और बचाव कार्य को संभाले हुए हैं. राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया कि राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe