NALANDA: नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - राजगीर (Rajgir) के गुरूनानक कुण्ड में बने तीन मंजिला भव्य गुरुद्वारा (Grand Gurudwara) और अतिथिशाला (international guest house) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के अंतिम दिन 5 नवंबर को करेंगे....
NALANDA: नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - राजगीर (Rajgir) के गुरूनानक कुण्ड में बने तीन मंजिलाभव्य गुरुद्वारा (Grand Gurudwara) और अतिथिशाला (international guest house) का उद्घाटनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के अंतिम दिन5 नवंबर को करेंगे. इसकी तैयारियां तेजी से की जा रही है.गुरुद्वारा और अतिथि शाला में शेष बचे कार्यों को दिन रात एककर पूरा करने का कार्य किया जा रहा है. बताते चलें किगुरुद्वारा के प्रथम ग्राउंड फ्लोर पर भव्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है.वहीं दूसरे तल्ले पर लंगर के लिए बड़ा सा हॉल औरतीसरे तल्ले पर गुरुग्रंथ साहब (Guru Granth Sahib) की स्थापना की गई है.गुरुद्वारा पर चढ़ने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था केसाथ ही रैंप और सीढ़ी का भी निर्माण किया गया है.नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन -अतिथिशाला को अंतरराष्ट्रीय मानक पर बनाया गयावहीं इसके ठीक सामने बने तीन मंजिला अतिथिशाला (Guest house) कोअंतरराष्ट्रीय मानक (International Standard) पर बनाया गया है. इसमें चार एसी हॉलऔर 24 वातानुकूलित कमरे ( 24 air - conditioned rooms) का निर्माण किया गया है.इस अतिथिशाला को भी कारीगर अंतिम टच देने में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं.मुख्यमंत्री ने ही रखी थी आधारशिलामालूम हो कि गुरुद्वारा और अतिथिशाला का आधारशिलामुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा ही रखा गया था.बताते चलें कि सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु गोविंद देव जी महाराज के553 वीं प्रकाश उत्सव राजगीर गुरुनानक कुण्ड (Gurunanak Kund) में 3 नवंबर से 5 नवंबरतक आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में देसी औरविदेशी पर्यटक और सिख समुदाय के लोग भाग लेंगे.वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सरदारजगजोत सिंह, अध्यक्ष लखविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह,सचिव हरबंत सिंह, पूर्व महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लोंपूर्व सचिव सरदार राजा सिंह, सहित उपस्थित रहेंगे.जानकारी देते हुए गुरुनानक मिशनरी सेंटर (Guru Nanak Missionary Centre) के सचिवत्रिलोक सिंह ने बताया कि प्रकाश उत्सव में लगभग 200 की संख्या में एन आर आई भी उपस्थित होंगे.प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन को लेकर गुरूनानक प्रबंधन कमेटी और जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारी में लगा है.जिलाधिकारी के नेतृत्व में यातायात सुरक्षा लाइट बिजली साफ सफाई पर्यटक और सेवादारका आवासन हेतु अलग-अलग को कोषांग का गठन किया गया है.वही कार्यक्रम स्थल के ठीक सामने प्रशासनिक कार्यालय मीडिया सेंटर हेल्पडेस्क स्वास्थ्य शिविरऔर अग्निशमन शिविर लगाया गया हैनीतीश कुमार ने पुलिस अकादमी, राजगीर के दीक्षांत समारोह में लिया भागनाउम्मीदी और निराशा के गर्त में डूबा है बिहार-प्रशांत किशोरHighlights