Aurangabad- एक दूसरे से भिड़े डॉक्टर-सदर अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है जहां दो डॉक्टर आपस में भीड़ गए. एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर पर रॉड से हमला बोल दिया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इलाज कराने पहुंचे मरीजों के परिजन में दहशत मच गया.
Highlights
सदर अस्पताल में एक दूसरे से भिड़े डॉक्टर
बताया जाता है कि मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर प्रवीण कुमार मरीजों का इलाज कर रहे थे. तभी डॉक्टर आलोक कुमार से बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि इमरजेंसी वार्ड में ही डॉ आलोक ने पास में रखें रोड से डॉक्टर प्रवीण पर हमला कर दिया. हालांकि डॉक्टर बाल-बाल बच गए हैं इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ ने दोनों डॉक्टरों को समझा-बुझाकर किस तरह मामले को शांत कराया है.