Saturday, September 6, 2025

Related Posts

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने की आनंद मोहन की रिहाई की मांग

PATNA: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हत्या के मामले में सजायाफ्ता बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि अगर किसी का भी जेल में व्यवहार अच्छा रहता है और वो अपने सजा का आधा समय

जेल में काट लेता है तो उसे बेल मिलती है. ऐसे में आनंद मोहन को भी बेल मिल जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए आनंद मोहन ने कई किताबें लिखी हैं. अगर वो जेल के बाहर

रहते हैं तो समाज के लिए कई बेहतर कार्य करेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार से आनंद मोहन

को जेल से बाहर लाने के लिए पहल करने की मांग की है.


पहले भी सीएम को कर चुके हैं ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने की आनंद मोहन की रिहाई की मांग


जीतन राम मांझी आनंद मोहन के पेरौल खत्म होने के बाद दुबारा जेल जाने से काफी आहत दिखे.

उन्होंने सीएम को पहले भी ट्वीट कर इस दिशा में पहल करने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने

कहा है कि आनंद मोहन को जेल से स्‍थायी तौर पर रिहा करने की दिशा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

को पहल करनी चाहिए।

आपको बता दें कि आनंद मोहन के फैन लंबे समय से उनकी रिहाई के लिए अभियान चला रहे हैं।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उनके परिवार की उम्‍मीदें बढ़ गई.

रिपोर्ट: प्रणव

इसे भी पढ़ें: सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत, चार की मौत

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe