Saturday, September 27, 2025

Latest News

Related Posts

बीपीएससी में भ्रष्टाचार, छात्रों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा- प्रशांत किशोर

सुगौली (पूर्वी चंपारण) : बीपीएससी में भ्रष्टाचार- जन सुराज पदयात्रा के 56वें दिन

प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण के सुगौली स्थित रोशनपुर सपहा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि

बीपीएससी और सरकारी नौकरियों को लेकर, जितनी तरह की प्रक्रिया बिहार में चल रही है,

उसकी विश्वसनीयता को लेकर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह पिछले कई सालों से लोगों के मन में है.

मेरे साथ पदयात्रा में कई लड़के हैं, जिन्होंने उस भ्रष्टाचार के दंभ को झेला है.

कटऑफ जो जारी हुआ है उसमें विद्यार्थियों का आरोप है कि उसमें हेराफेरी किया गया है.

नौकरी को लेकर इतनी अफरा-तफरी है. रोजगार कम है, अधिक संख्या में बेरोजगार लोग हैं.

इसलिए हर तरीके का जुगत लगाकर लोग सरकारी नौकरी चाहते हैं.

और सरकार अपने सरकारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चला पाने में असक्षम है,

इसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बीपीएससी समेत सभी सरकारी परीक्षाओं की प्रक्रिया में काफी अनियमितता और भ्रष्टाचार है.

prashant kishor1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बीपीएससी में भ्रष्टाचार: सरकारी विद्यालयों में नहीं हो रही पढ़ाई

बिहार में शिक्षा की स्थिति पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो छोड़िए, पढ़ाई भी नहीं हो रही है. मैं हरसिद्धि प्रखंड के तुरकौलिया में विद्यालय में रुका वहां छात्राओं ने सामने से दिखाया कि कैसे उन्हें मिड-डे-मील में उन्हें कीड़े वाली खिचड़ी दी जाती है. शिक्षक 11ः00 विद्यालय आते हैं और 1ः00 बजे स्कूल की छुट्टी हो जाती है, और वह विद्यालय उस क्षेत्र का सबसे अच्छा सरकारी स्कूल माना जाता है. हम इसका वीडियो भी शीघ्र ही जारी करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में मैं जा रहा हूं, ज्यादातर गांवों में सरकारी कागजों पर भी अस्पताल नहीं है.

जलाशयों पर आश्रित है निषाद समाज

बदहाल जलाशयों की स्थिति को उजागर करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, मल्लाह, निषाद या समाज के जो लोग जीवन यापन के लिए जलाशयों पर आश्रित हैं. उसका कोई सुनियोजित विकास यहां देखने को नहीं मिला. हजारों एकड़ जमीन में जलकुंभी पड़ा हुआ है, अगर इसे स्वच्छ करके इसका विकास किया जाए तो वह वर्ग जो आय के लिए इस पर निर्भर है, उसको फायदा होगा और जहां विकास हुआ भी है वहां प्रभुत्व दबंगों के हाथ में है.

बीपीएससी में भ्रष्टाचार: बूढ़ी गंडक में जा रहा इथेनॉल वाला पानी

अन्य समस्याओं पर मीडिया का ध्यान केंद्रित करते उन्होंने कहा कि सुगौली मिल से जो पानी निष्कासित किया जा रहा है, बूढ़ी गंडक में इथेनॉल वाला पानी जा रहा है. इससे जल और वायु प्रदूषण दोनों हो रहा है. इसके लिए हम हर पंचायत में वहां की समस्याओं और विकास की संभावनाओं दोनों का संकलन कर रहे हैं. हर पंचायत में जाकर निचले स्तर पर स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

PK 7 दिनों से पूर्वी चंपारण जिले में कर रहे हैं पदयात्रा

जन सुराज पदयात्रा पिछले 7 दिनों से पूर्वी चंपारण जिले में है. इस दौरान पदयात्रा पहाड़पुर प्रखंड से चलते हुए अरेराज, हरसिद्धि, तुरकौलिया होते हुए सुगौली पहुंची है. आज पदयात्रा रोशनपुर सपहा गांव से चल कर खोनरा, मानसिंघा, नकरदेई, बक्सा, लेधिहार, रघुनाथपुर, खुटिहरवा, बहुआरी, बगही, सिरखंडी, चौनपुर, रामगढ़वा प्रखंड के बेदिहरवा, मुरला, बेला, सिहोरवा, अहिरौलिया, सिसवानिया होते हुए रामगढवा प्रखंड के बहुवलिया गांव पहुंचेगी.

रिपोर्ट: राजीव कमल

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe