PATNA: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने
Highlights
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि
कुढ़नी में बीजेपी नहीं जीत पाएगी. कुढ़नी की जनता
एकजुट होकर भारत की अखंडता को बचाने के लिए
महागठबंधन को वोट करेगी. उन्होंने बीजेपी पर
आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश में नफरती उन्माद फैलाने का
काम कर रही है और भारत की अखंडता को तार-तार कर रही है.
जनता अब बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी.
उन्होंने कहा कि जब जनता एकजुट हो जाती है तो
किसी भी सरकार को उखाड़ फेंकती है. उन्होंने यह
बातें पटना में आयोजित महागठबंधन की बैठक के बाद
मीडिया को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने दावा किया है
कि इस बार कुढ़नी में महागठबंधन के प्रत्याशी को बहुमत प्राप्त होगा.

महागठबंधन की सभी पार्टियों के प्रतिनिधि हमारे साथ हैंः जगदानंद
महागठबंधन बैठक खत्म होने के बाद राजद के
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सभी महागठबंधन की पार्टियों के प्रतिनिधि हमारे साथ हैं और महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता इस चुनाव में काम करेंगे. भले वह एक विधानसभा चुनाव हो लेकिन जो पार्टी भारत की अखंडता को तार-तार कर रहा है उसके लिए भारत की जनता एक होकर भाजपा को हराने का काम करेगी.उन्होंने कहा कि बैठक में हर वार्ड में, मुहल्ले में कार्यकर्ता पार्टी की बातों को पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी सल्तनत को जनता ने उखाड़ फेंका है, समाज में उन्माद फैलाने वाले ऐसे लोगों के लिए हम एकजुट हुए हैं और कुड़नी विधानसभा में जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी.
नीतीश और लालू के संरक्षण में लड़ा जा रहा चुनाव: उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने महागठबंधन की बैठक के बाद कहा कि यह उपचुनाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के संरक्षण में लड़ा जा रहा है. महागठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव में एक साथ लड़ना है और अपनी पूरी ताकत लगा देनी है.उन्होंने कहा कि विपक्ष महागठबंधन की ताकत देखकर हताशा में है. उन्होंने मनोज कुशवाहा की जीत का दावा किया है.
रिपोर्ट: प्रणव/ राजीव