Friday, August 8, 2025

Related Posts

मुंगेर: 10 देसी कट्टा, नगदी के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने 1.20 लाख रुपए किया जब्त

मुंगेर : 10 देसी कट्टा- मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की.

पुलिस ने सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा नाला के समीप कार्रवाई की.

इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध 10 देसी कट्टा एवं 1 लाख 20 हजार नगद के साथ

पश्चिम बंगाल के तीन हथियार तस्करों एवं मुंगेर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के तीन लाइनरों को गिरफ्तार किया.

हथियार की डिलीवरी करने आया था तस्कर

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया सफियासराय ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियार की डिलीवरी के लिए डकरा नाला के समीप एकत्र हुए हैं. जिसकी जानकारी सफियासराय ओपी प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को दी.

10 देसी कट्टा: बंगाल के तीन तस्कर सहित ये हुए गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इसके बाद सफियासराय ओपी पुलिस एवं जिला सूचना इकाई ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें पश्चिम बंगाल के फरक्का जिले के मो. ईशा शेख एवं मो. मनेरुल हक तथा मालदा जिले की मो. अनीकुल शेख को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही वहां मौजूद तीन लाइनरों शामपुर ओपी क्षेत्र के गोबड्डा निवासी विक्की कुमार दास एवं पंकज कुमार दास तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी रामदुलार मंडल को गिरफ्तार किया.

हथियार, नगद, पिकअप वैन सहित कई सामान बरामद

जिनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 देसी कट्टा, 1 लाख 20 हजार रुपए नकद, अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल, एक ग्लैमर बाइक तथा एक पश्चिम बंगाल नंबर की पिकअप भैन को बरामद किया. एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीनों हथियार तस्कर सबसे पहले पिकअप वैन से गोबड्डा पहुंचे. जहां से लाइनर विक्की कुमार दास एवं पंकज कुमार दास उन तीनों को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामदिरी स्थित रामदुलार मंडल के पास पहुंचा. इसके बाद सभी लोग डकरा नाला पहुंचे. जहां बरदह का हथियार निर्माता ने उसे हथियार की डिलीवरी की.

10 देसी कट्टा: गुप्त सूचना पर मिली बड़ी सफलता

मुंगेर एसपी ने कहा कि इसी क्रम में पुलिस ने वहां छापा मारा. जिसमें पश्चिम बंगाल के तीनों हथियार तस्कर एवं मुंगेर जिले के तीनों लाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन बरदह निवासी हथियार निर्माता फरार होने में सफल रहा. जिसकी पहचान कर ली गई है एवं छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इन सभी के विरुद्ध नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe