पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी
पटना : 67वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों का पिछले कई दिनों से चल रहे महाआंदोलन समाप्त हो गया है.
छात्र नेता दिलीप कुमार को अधिकारियों से वार्ता का भरोसा मिला है.
इससे पहले बीपीएससी पीटी परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को
लेकर अभ्यर्थियों ने पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान पटना में अभ्यर्थियों का हुजूम सड़क पर उतरा.
आज उन्होंने पटना कॉलेज से मार्च निकाला. यह मार्च छात्रों के इलाकों महेंद्रू, भिखना पहाड़ी,
अशोक राजपथ से होते हुए गांधी मैदान तक बढ़ी, तभी पुलिस ने उन्हें लोक लिया.

बीपीएससी अभ्यर्थियों : सीएम आवास तक पहुंचे थे अभ्यर्थी
बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा में 9 प्रश्नों के उत्तर बदल रिजल्ट देने के बाद आंदोलन शुरू हुआ था. 29 नवंबर को अभ्यर्थियों ने बीपीएससी ऑफिस के बाहर सुबह से शाम तक आंदोलन किया. उनकी मांग सुनने कोई नहीं आया तो गुस्साए अभ्यर्थी दौड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक पहुंच गए. वहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि धरना भी दिया. यहां से इन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. छात्र नेता दिलीप कुमार ने बीपीएससी और सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. आयोग ने छह दिन पूर्व पीटी में पूछे गए एक प्रश्न में अंग्रेजी और हिंदी का फेर बताकर 15 और रिजल्ट दिया है.
सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं
29 नवंबर को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी ने वार्ता की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे अभ्यर्थियों की बात बीपीएससी तक पहुंचाएंगे. लेकिन अब तक न तो सरकार की ओर से और न ही बीपीएससी की ओर से कोई ठोस बात कही गई है. दो दिसंबर को 72 घंटे के अल्टीमेटम का समय भी पूरा हो गया है. अब एक बार फिर से अभ्यर्थी एकजुट होकर प्रदर्शन किया
बीपीएससी ऑफिस पहुंचने के बाद तय होगी आगे की रणनीति
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हमने सरकार से मांग की थी कि जो नौ प्रश्न गलत पूछे गए हैं उन्हें हटाकर कटऑफ कम करते हुए और रिजल्ट पीटी में दिए जाएं. हमने अन्य कई मांग चीफ सेक्रेटरी से रखी थी. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक्सपर्ट कमेटी बनाकर बीपीएससी पीटी में पूछे गए प्रश्नों और उत्तरों की जांच की मांग भी की थी. लेकिन, अब तक सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. इसलिए अभ्यर्थियों ने तय किया की बुधवार 7 दिसंबर को पटना कॉलेज से पैदल मार्च निकालेंगे.
रिपोर्ट: राजीव कमल
Highlights


