मुंगेरः संग्रामपुर प्रखंड का कटियारी पंचायत से पंचायत समिति प्रत्याक्षी इंदु देवी का नामांकन इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इंदु देवी ने जिस तरह गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ नामांकन किया और गाड़ियों का काफिला जुटाया वह लोक सभा और विधान सभा का नामांकन की याद दिला रहा है या यों कहे कि लोक सभा और विधान सभा के नामांकन को भी पीछे छोड़ रहा है.
नामांकन की तस्वीरें और वीडियो इस बात का जीता-जागता गवाह है कि किस प्रकार आदर्श अंचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई गई. फूल से सजे ओपन जीप में माला और गुलाब से लबरेज प्रत्याशी इंदु देवी हाथ जोड़ कर मतदाताओं का अभिनंदन कर रही है. वहीं प्रत्याशी के गाड़ी के आगे डीजे से प्रचार चल रहा है. डीजे के पीछे दर्जन भर बाइक सवार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और उपर से करीबन दो दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों का काफिला.
यह एहसास ही नहीं होता कि यह पंचायत समिति के सदस्य के लिए किया जा रहा नामांकन है, लगता है कि इंदु देवी ने लोक सभा चुनाव फतह कर लिया हो.