SAHARSA: उद्घाटन के मौके पर चरचरा कर चरही पुल टूट गई
लेकिन इस पर सवार कई लोग डूबने से बाल-बाल बच गये.

मामला सहरसा जिले का है जहां 56 किलोमीटर की दूरी
को कम कर 06 किलोमीटर में तब्दील करने वाला अस्थाई पुल
महज उद्घाटन के दौरान ही टूट गया जिसमें कई लोग डूबने से बाल बाल बचे.
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केदली पंचायत के
असय घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से लाखों की लागत से
बांस खरीद कर तत्काल अस्थाई चचरी पुल का निर्माण कराए गया.
चचरी पुल उद्घाटन करने के लिए राजद नेता डॉ गौतम कृष्ण
को बुलाया गया. और जैसे ही उद्घटान का कार्यक्रम शुरू हुआ पुल टूट गया
और कई लोग कोशी की धारा में डूबने से बाल-बाल बचे.
7 पंचायत के लोगों को तय करनी पड़ती है 56 किमी की दूरी
नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत लगभग 14 पंचायत हैं जिसमें 07 पंचायत कोशी तटबंध के भीतर है और अपने प्रखंड मुख्यालय आने में सड़क के माध्यम से लगभग 56 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि कोशी नदी के इस असे घाट पर अगर एक सुगम पुल बनता है तो 56 किलोमीटर की दूरी 06 किलोमीटर में बदल जाएगी.
पुल नहीं टूटता तो 7 पंचायत के लोग प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाते
07 पंचायत यथा डरहार , बकुनिया , हाँटी आदि पंचायत के जनता तुरंत प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेगें और ससमय काम करवा कर लौट जायेगें.
राजद नेता कर रहे थे लोगों को संबोधित तभी टूटी पुल
रविवार को कोसी नदी के असय घाट पर चचरी पुल का उद्धाटन करने के बाद राजद नेता गौतम कृष्ण लोगों को सम्बोधित कर रहे थे इसी बीच अचानक चचरी पुल ध्वस्त हो गई. डॉ गौतम कृष्ण को राजद ने इसी महिषी विधानसभा से अपनी प्रत्याशी बनाया.हालांकि राजद नेता के बयान देते ही चचरी पुल टूटने का वीडियो वायरल हो रहा है राजद नेता लोगों को सम्बोधित कर रहे हैं और अचानक से चचरी पुल टूट गया जिसके बाद अफरा -तफरी का माहौल हो गया.
- मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल
- RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द
- डुमरी में होटल के बाहर हवाई फायरिंग करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, Made in USA पिस्टल बरामद
Highlights