गढ़वा:-गढ़वा टाउन हॉल की मरम्मति में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दो माह पूर्व झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी ने गढ़वा, उपायुक्त को पत्र लिखकर पिंकी केशरी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
लेकिन, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, न ही आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी ही दर्ज की गई.
बताया जा रहा है कि इसी टाउन हॉल का शिलान्यास किया जा रहा है और शिलान्यास समारोह में मुख्य आरोपी,नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी के भी मौजूद रहने की बात सामने आ रही है.
रिपोर्टः सुजीत धर दुबे