राहुल गाँधी जयचंद बनना कब छोड़ेंगे: गौरव भाटिया

NEW DELHI: बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने देश की एकजुटता में खंजर घोंप कर देश से समझौता किया है. यह बातें बीजेपी ने भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शायद राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ है। जब-जब देश एकजुट हुआ तब-तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया है.

गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को बताया जयचंद

गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को जयचंद बताया है,

उन्होंने पूछा है कि राहुल गांधी बताएं कि वो जयचंद वाला

चरित्र कब छोड़ेंगे. साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था

तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 38 हजार स्क्वयार

किलोमीटर की जमीन और कुल 43180 स्क्वयार किलोमीटर

जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, जब जब भारतीय सेना अपना

पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल

तोड़ने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि, इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो.

भारतीय सेना बहुत सक्षम है – बीजेपी

राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आज जब सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं. तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img