छपरा : बिहार के सारण जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. सोमवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र के आमदाढ़ी गांव के बीच मेन रोड पर रेडिएंट फ्लिपकार्ट कंपनी के एक कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मारकर 6 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव है, जो रेडिएंट फ्लिपकार्ट कंपनी का कर्मचारी है. बता दें कि उपेंद्र कंपनी का वसूला गया पैसा लेकर रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था. इसी बीच आमदाढ़ी से आगे रसूलपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान विरोध करने पर एक अपराधी ने उपेंद्र को गोली चला दी.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार