केरेडारी (हजारीबाग) : 84 परियोजना प्रभावित- केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 84 परियोजना प्रभावित परिवार के सदस्यों को 4.37 करोड़ के प्रीमियम की वार्षिक वृत्ति पॉलिसी प्रदान की गई. यह वितरण कार्यक्रम परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था.
परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का महत्वपूर्ण योगदान- अपर महाप्रबंधक
इस अवसर पर उपस्थित परियोजना के अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि रैयतों, स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने केरेडारी परियोजना के निर्माण के लिए जिस प्रकार का सहयोग दिया है, आशा है कि वो आगे भी मिलता रहेगा. किसी भी परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है. परियोजना का निर्माण समय सीमा में करने के लिए भू-विस्थापितों के हितों का ध्यान रखना परियोजना की प्राथमिकता में आता है.
84 परियोजना प्रभावित: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस वितरण समारोह में पांडु मुखिया सकिबा खातून ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ परियोजना के मा.सं विभाग से अपर-महाप्रबंधक कालिया एस. मूर्ति, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा द्वारा किया गया.