आरा : भोजपुर जिले के सहार थाने की पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। संध्या गश्ती पर निकली पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी स्व.जुन्नु सिंह का पुत्र पवन कुमार उर्फ पंकज है। उसे बुधवार की शाम अनुआ गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा गया है। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर दी।
एसपी ने बताया कि बुधवार की शाम आठ बजे थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सहार थाने की पुलिस संध्या गश्ती पर निकली थी। उसी दौरान आरा-खैरा रोड पर अनुआ हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। पुलिस को देख कर युवक भागने लगा। तभी पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद की है एवं उसकी बाइक भी जब्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकला था। एसपी ने बताया कि उसके साथी की पहचान व धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट