छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट, एक दर्जन छात्र जख्मी

नालंदा : चंडी थाना क्षेत्र के सतबहरी इलाके स्थित माता सुशीला इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में बाहरी और असमाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट आधे दर्जन से अधिक छात्र छात्रा गंभीर रूप से जख्मी है। दरअसल बीएससी फार्मेसी सेमेस्टर फर्स्ट की छात्र छात्राओं का आरोप है की कॉलेज प्रबंधन के द्वारा ही बाहरी छात्रों से पिटाई करवाया गया है। इस मारपीट में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

वहीं इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। जख्मी छात्रों का आरोप है कि बीएससी फार्मेसी सेमेस्टर फर्स्ट की छात्राओं के साथ सुबह में किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हुई थी। इसी विवाद को लेकर आज कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं के बीच वार्ता चल रहा था। इसी दौरान बाहरी नकाबपोश छात्रों ने कॉलेज की छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। वहीं हिलसा डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन जा रही है। आवेदन प्राप्त होने के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन और छात्र-छात्राएं एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गोंगड़ी गांव, दादा-पोती को लगी गोली

यह भी देखें :

राजा कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img