पटना : जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से राजनीतिक की शुरुआत करने वाले गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा इसे बनाने जा रहे हैं। चर्चा ये भी है इस फिल्म के लिए फाइनेंस का इंतजाम लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर रहे हैं। इस फिल्म को 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की योजना बन चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी सिनेमा से ही फिल्म की कास्टिंग होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले वर्ष सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का नाम लालटेन रखा जाएगा।