बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मामा भांजा जेनरल व किराना दुकान में आग लग गई. आग लगने से लगभग 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चला है.
सुबह दुकानदार मालिक को जब पता चला कि उनके दुकान में आग लग गई है, तो उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड व स्थानीय थाना को दी.फायर बिग्रेड की तीन दमकल की गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकानदार सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं है. किसी पर कोई संदेह नहीं है. आग में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं फायर अधिकारी ने कहा कि आग भयावह था, लेकिन तीन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पा लिया.
रिपोर्ट : चुमन कुमार