पटना सिटी : पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास दनिया स्थिति में एक युवा लड़की ऑटो पर बैठ रही थी। ऑटो चालक ने कहा कि कहां जाना है। लड़की बोली मुझे पता नहीं हमको ले चलो। ऑटो चालक घबराकर तुरंत वहां ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगा। उस लड़की को ट्रैफिक पुलिस से चौकी के पास लाया। वहां एक महिला भी उसके साथ जो ऑटो में बैठी थी वह भी इस लड़की के साथ आई और पूछताछ करने लगी। लेकिन लड़की इतनी घबराई हुई थी कि कोई भी बात बताने से साफ इनकार कर रही थी।
बता दें कि काफी मशक्कत करने के बाद जब ट्रैफिक पुलिस चौकी के अंदर लाया गया। भीड़ से हटकर तब उसने कहा कि मुझे आठ लोगों ने मेरे साथ गलत किया है। लड़की के पैर में चोट था, शरीर पर खरोच के निशान बने हुए थे। कहीं-कहीं शरीर पर चोट भी था। लड़की ने कहा कि मुझे जंगल में इधर-उधर लगातार घुमाया जा रहा था। अगर लड़की की बात मान जाए तो लगता था कि इसके साथ आठ लोगों ने मुंह काला किया है। लेकिन ऑटो चालक ने तत्काल 112 नंबर को फोन किया। 112 नंबर आई और अगमकुआं थाना में लड़की को ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया।
वहीं अगमकुआं थाना पर बैठे अधिकारी उसे लड़की से पूछताछ कर रहे थे। थाना से जब हमने बात किया तो उसने साफ यह कह दिया कि लड़की के मां से बात हुई है और लड़की के मां का नंबर भी मुझे दिया गया। लेकिन जब से लड़की बरामद हुई है उसे नंबर पर लगातार मोबाइल पर फोन लगाने पर स्विच ऑफ बता रहा है।
वहीं अगमकुआं थाना के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की की मां से बात हुई है, वह विक्षिप्त बताई जाती है और घर से भाग आई है। शाम तक इंतजार कर रहा था लेकिन अभी तक कोई उसका आता पता नहीं। अभी तक कोई नहीं आया। लड़की की माना जाए तो लड़की के साथ गलत हुआ है और उसके साथ नाजायज कुछ लोगों ने संबंध ही बनाया। लड़की के द्वारा बताने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। गंभीरता से इसकी जब तक जांच होगी।
वहीं ऑटो चालक ने कहा कि इस लड़की के साथ गलत हुआ है और यह घबराई हुई है। स्थानीय लोगों में इस बात की काफी चर्चा होने लगी की लड़की कहां से आई है कहां के रहने वाली है और क्या हुआ है। प्रशासन जांच के बाद ही बतला सकती है कि मामला क्या है। पूछताछ और जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है। अभी फिलहाल लड़की अगमकुआं थाना में पूछताछ के लिए रखी गई है। ऐसे बता दें कि हम इस खबर की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
https://22scope.com/clash-between-two-groups-in-patna-university/
उमेश चौबे की रिपोर्ट