खगड़िया : खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के नोरंगा गांव में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अतिक्रमण कराने गई जिससे ग्रामीण उग्र हो गए। बेघर गांव के सैकड़ों परिवार बेघर हुए। कोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारी चौथम के सीओ रविराज एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराने गए। 30 कट्ठा जमीन था, जिसमें वर्षो से महादलित परिवार रह रहे थे। जो भूमिहीन थे उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसमें महादलित परिवार बेघर हो गए। आक्रोश में पुलिस की गाड़ी भी छतिग्रस्त कर दिया जो सैकड़ों की संख्या में पुलिस पहुंचकर घर अतिक्रमण मुक्त कराया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण और पुलिस कर्मी के बीच जमकर रोड़ेबाजी और ईंट पत्थर चला। जिसमें कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए। वहीं सीओ का कहना है कि सभी को जमीन मुहैया कराया जाएगा। वहीं महादलित परिवार काफी आक्रोशित हैं। देखने योग्य बात यह है कि जो-जो महादलित परिवार बेघर हुए हैं। जिसके पास रहने के लिए कोई आश्रय नहीं है। इसके लिए प्रसासन के तरफ से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Patna Encroachment Drive :अतिक्रमण हटाने के विरोध में जमकर हंगामा, जमकर चले पत्थर
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट