Bokaro Accident : बोकारो के चास में एक भीषण सड़क हादसा हुई है जहां ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चास नगर निगम का पूर्व लेखापाल के रुप में हुई है। घटना बोकारो के चास थाना क्षेत्र के अमृत पार्क फेज 1 के पास की बताई जा रही है।
Bokaro Accident : मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक चास थाना क्षेत्र के अमृत पार्क फेज 1 के पास अनियंत्रित ट्रक ने व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क हादसे में घायल हुए नगर निगम के पूर्व लेखापाल को बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। वही पुलिस हिट फोर रन के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–