जमशेदपुर : जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के धुसरा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां 5 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरा पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से चलकर टाटानगर आ रहे थे. यहां से इनकी विशाखापत्तनम के लिए ट्रेन थी. ये वहां मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.
इसी दौरान धुसरा के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर कुल 25 मजदूर सवार थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी मौके पर पहुंचे. साथ ही पटमदा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पेंटर का काम करते हैं.
रिपोर्ट : लाला जब़ी
Big breaking- मोकामा में नेशलन हाईवे-80 पर अनियंत्रित कार ने छह को कुचला


