Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Big breaking- मोकामा में नेशलन हाईवे-80 पर अनियंत्रित कार ने छह को कुचला

Patna- मोकामा प्रखंड के ताजपुर गांव में नेशनल हाईवे-80 पर अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचल दिया. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद गांव में अफरातफ़री मच हुई है.

Big breaking- मोकामा में नेशलन हाईवे-80 पर अनियंत्रित कार ने छह को कुचला

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- विकास

रांची में भी हरियाणा जैसी वारदात, चेकिंग के दौरान महिला दारोगा को पिकअप वैन ने कुचला