7 नवंबर को जिले में निकाली जाएगी विशाल परिवर्तन रैली

हजारीबागः पूर्व सासंद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हजारीबाग लोकसभा स्तरीय बैठक मंजूर भवन नवाबगंज में आयोजित की गई. पूर्व सांसद भूनेश्वर मेहता ने बताया कि 7 नवंबर को क्रांति दिवस के अवसर पर जिले में बड़ी परिवर्तन रैली निकाली जाएगी. रैली के बाद सभी प्रखंडों में जीबी बैठक, बुथ कमीटी का निर्माण और बुथ कमेटी की बैठक कर चुनाव की तैयारी में लोग लगेंगे. आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एक एक कार्यकर्ता मैदान में डटेंगे.

भूनेश्वर मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नाकामी से आम जनता त्रस्त है. भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता को धोखा देने के काम किया है. अच्छे दिन के नाम पर बुरे दिन लोगों को सौंप दिए. आम जनता ठगे महसूस कर रहे हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद से हजारीबाग की जनता उब चुकी है. हजारीबाग में लोग विस्थापन झेल रहे हैं. अडानी से लेकर कई कॉरपोरेट घराने हजारीबाग में दस्तक दे चुके हैं. लेकिन किसानों और आम जनता के अधिकारों मिले, उसे पर संसद चुप्पी साधे हुए हैं. हजारीबाग के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं.

रिपोर्टः शशांक शेखर 

Share with family and friends: