Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Patna के ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद

पटना सिटी : पटना सिटी के अगमकुआं थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया। मद्य निषेध विभाग के टीम को सूचना मिली कि कंटेनर द्वारा माल लाया गया है। उसे पिकअप वैन पर भारी मात्रा में कफ सिरप लादी जा रही है। इस सूचना के बाद निरीक्षक टीम की गठन किया गया। छापेमारी की गई तो माल पकड़ा गया। काफी भारी मात्रा कफ सिरप का खेप था। इस खेप को कहां ले जाने की तैयारी थी। ड्राइवर गिरफ्तार हो चुका है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

कंटेनर के नंबर में हेराफेरी है, हरियाणा का नंबर अंकित है

वहीं इस कंटेनर के नंबर में हेराफेरी है। हरियाणा का नंबर कंटेनर पर अंकित है। दूसरा यूपी नंबर है। इस कंटेनर में कुर्सी और पानी बोतल भरे पड़े थे। उसी के अंदर में यह माल छुपा कर लाया गया था। वही मद्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में छापामारी में यह माल बरामद किया गया है और इसकी तहकीकात की जा रही है। पूछताछ की जा रही है। पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर में इस तरह का माल पकड़ा जा चुका है। यह बहुत बड़ा रैकेट है। वहीं कफ सिरप के धंधे जोर-शोर से चल रहे हैं। मनमानी रेट पर बेची जा रहे हैं। इस तरह का व्यापार करने वाले फल-फूल रहे हैं। अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर में माल पकड़ा जाना या साबित करता है कि यहां बड़े पैमाने पर यह धंधा चल रहा है।

यह भी पढ़े : पटना SSP अवकाश कुमार ने कार्यालय में कर रहे हैं क्राइम मीटिंग…

यह भी देखें :

उमेश चौबे की रिपोर्ट

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe