Bokaro: बोकारो सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर में मंगलवार देर शाम भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।फुटपाथ पर बनी आधा दर्जन से अधिक दुकानें कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया ने बड़े हादसे को टाल दिया, नहीं तो करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ सकती थीं।
स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियताः
घटना के समय सेक्टर-4 थाना पुलिस, सैकड़ों स्थानीय लोग और दुकानदार मदद के लिए जुट गए। जिन दुकानों में आग लगी उनमें सैलून, फास्ट फूड और अन्य फुटपाथ दुकानें शामिल थीं, जो कुछ ही समय में पूरी तरह नष्ट हो गई।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहींः
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग अचानक एक दुकान से उठती दिखाई दी और कुछ ही मिनटों में आसपास की दुकानों में फैल गई। आग की लपटें इतनी उंची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights

