जमशेदपुरः जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट के समीप क्रिश्चियन बस्ती के मकान में अचानक आग लग गई। उधर इस आगजनी में एक व्यक्ति झुलस गया है वहीं घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- दो ट्रकों के बीच भीषण सड़क दुर्घटना, सात मजदूर घायल
उधर आग की खबर मिलते ही पूरे इलाके में अफ़रा तफरी मच गई है। वही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। उधर काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण लोग अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर रखे ताकि आग की लपट से बचा जा सके। लेकिन भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि करीब 3 घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।















