GAYA में ठेकेदार से लेवी मांगने के आरोप में एक नक्सली गिरफ्तार

GAYA

गया: गया में पुल निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी मांगने के आरोप नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि 5 मई को इमामगंज थाना क्षेत्र के मोनबार छोटका करासन पुल के समीप पुल निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी ठेकेदार से लेवी मांगने एवं फायरिंग की घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया। घटना में शामिल आरोपी नक्सलियों में से एक को नक्सली ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों नक्सली के नाम पर पुल निर्माण साइट पर फायरिंग की घटना अंजाम दी गई थी और ठेकेदार से लेवी की मांग की गई थी। लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी आरोपियों ने दी थी। मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान डुमरिया थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी लालू कुमार के रूप में की गई है।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर

GAYA GAYA GAYA GAYA

GAYA

Share with family and friends: