मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक खबर है। मुंगेर जिला के मुफिसल थानाध्यक्ष दलजीत झा को गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो सवारी वाहन में एक हथियार तस्कर हथियार लेकर डिलेवरी करने जा रहा है। इसी सूचना के बाद एक टीम का गठन कर सदर प्रखंड के दरियापुर पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिन अभियान लगाया गया। जंहा एक ऑटो पर सवार व्यक्ति पुलिस को देख कर भगाने लगा। वहीं भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। जहां जांच के क्रम में उसके पास से अवैध हथियार कारतूस और मैगजीन की बरामदगी की गई।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो. इम्तियाज है जो मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार की बरामदगी की गई। एसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में मो. इम्तियाज ने बताया कि वो एक व्यक्ति को अवैध हथियार की डिलेवरी करने ऑटो से जा रहा था। गिरफ्तार हथियार व्यक्ति द्वारा बताए गए नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मो. इम्तियाज वर्ष 2014 में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चूका है। एसपी ने कहा की ये लोग प्रति पिस्टल 23 हजार खरीदता है और आसपास जिला में 25 हजार प्रति पीस बेचता है।
https://22scope.com/big-action-of-munger-police-2-smugglers-arrested-with-50-live-cartridges/
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट