नवादाः नवादा पुलिस केंद्र में बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव में दो गुटों का बीच झड़प होने की खबर है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, पटना के अध्यक्ष और चुनाव पर्यवेक्षक संदीप यादव पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया गया है, जबकि चुनावी झड़प में एक सिपाही के घायल होने की भी खबर है।
बता दें कि अध्यक्ष-मंत्री समेत आठ पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया था। दो गुटों के बीच तकरार के कारण मतगणना नहीं हो सकी। मतगणना पेटी को पुलिस लाइन के मैगजीन रुम में रखा गया है। हंगामे के बाद देर रात चुनाव प्रभारी अपने टीम के साथ पटना लौट गए।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट