पटना : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है। रामकृषणा नगर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ट्रक में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और आग को बुझा दिया। लेकिन स्थानीय मानने को तैयार नहीं है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई है और दोनों तरफ के सड़क को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है।घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी स्थानीय लोगों से हल्की नोकझोंक हुई लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने हंगामा शांत करा दिया। जानकारी के मुताबिक, युवक हिलसा का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : मेडिकल छात्राओं ने पटना की सड़कों पर जमकर काटा बवाल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट