BANKA में दिवार गिरने से एक किशोर की मौत, दोस्तों के साथ खेल रहा था किशोर

BANKA

बांका: बांका के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको गांव में गुरूवार को दीवार गिरने से मलबा में दबकर एक 14 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बालक बाल मुकुंद साह का पुत्र रवि साह था। जो कक्षा सात का छात्र था। मृतक के चचेरा भाई बिरजू साह ने बताया कि भरको पेट्रोल पंप के समीप खेत में रवि गाय चरा रहा था, जहां गांव के अन्य लोग भी गाय चरा रहे थे। रवि एवं उसके हमउम्र के लड़के भरत साह के चारदीवारी पर चढ़कर खेलने लगा। इसी दौरान चारदीवारी भरभराकर जमींदोज हो गया। जिसमें रवि मलबा में दब गया।

यह भी पढ़ें- PURNEA में पप्पू यादव के घर और कार्यालय पर पुलिस की रेड, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

मौके पर मौजूद एवं सूचना मिलने पर गांव के काफी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद रवि को मलबा से बाहर निकला और इलाज के लिए ओटो से रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह द्वारा जख्मी का उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। वहीं पुत्र की मौत पर मां मीना देवी एवं पिता बालमुकुंद साह के रोने-धोने से अस्पताल में मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई।

यह भी पढ़ें- RJD का दावा, जो वादा मोदी जी करते हैं तेजस्वी उसे करते हैं पूरा, एनडीए का होगा पत्ता साफ

परिजन मुकुंद साह ने बताया बताया कि रवि तीन भाई में सबसे बड़ा था। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच अन्य कई तरह की भी चर्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि भरत साह ने एक दशक पूर्व चारदीवारी कर छोड़ दिया है। जहां असमाजिक तत्वों एवं शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है।

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BANKA

BANKA
BANKA
BANKA

Share with family and friends: