झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 32 प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली. स्वीकृत प्रस्तावों में ये है शामिलः

  • राज्य प्रशिक्षण नीति को मिली स्वीकृति
  • सरायकेला खरसावां में रुंगटा माइंस को 30 साल के लिए लीज पर भूमि का आवंटन
  • नए थानों के सृजन को मिली स्वीकृति
  • OP को थाना के रूप में सृजित करने को मिली स्वीकृति
  •  रांची में नये विधानसभा थाना को मिली स्वीकृति
  • राज्य में कुल पांच नए स्थानों को मिली स्वीकृति
  • रांची में चामा और जरगा नए OP के रूप में बनेंगे
  • कुल 04 नये OP बनेंगे
  • डाटा सिक्योरिटी पॉलिसी को मिली मंजूरी
  • मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना को मिली स्वीकृति, इसके तहत कई श्रेणियां है
  • गैर सरकारी अल्पसंख्यक और सामान प्रारंभिक स्कूलों के सहायक आचार्य की नियुक्ति, वेतन निर्धारण, जवाबदेही समेत कई नीतियों को दी गई स्वीकृति
  • नेतरहाट मानसून फेस्टिवल और पतरातू मानसून फेस्टिवल के आयोजन के लिए कंपनी नामित
  • झारखंड राज्य कर्मचारी बीमा सोसाइटी का गठन
  • लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान चल अचल संपत्ति के नुकसान हेतु मुआवजा के लिए राशि की स्वीकृति
  • कैंसर रोग को नोटीफिएबल डिजीज घोषित किया गया। प्राइवेट हॉस्पिटलों को इससे संबंधित सूचना सरकार को देनी होगी
  • नीति निर्धारण में मिलेगी आसानी
  • रेबीज रोग नोटीफिएबल डिजीज घोषित किया गया
  • खुला जेल में भेजने के लिए कैदियों के नियम को सरल बनाया गया है
  •  अमरापाड़ा में वेस्ट बेंगल पावर कारपोरेशन को 30 वर्षों की लिये लीज पर माइंस दिया गया
  •  रांची नगर निगम में पोस्टेड सिटी मैनेजर और अभियंताओं के बकाया वेतन के लिए राशि स्वीकृत
  • नगर निकायों में कार्यरत कर्मियों के बकाया वेतन भत्ते के लिए राशि स्वीकृत
Share with family and friends: