कुर्मी जाति को अब निर्गत होगा अति पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र, देखिये कैबिनेट के अन्य फैसले

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 72 प्रस्तावों पर मुहर

Ranchi- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 72 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट के फैसले के अनुसार कुर्मी को कुड़मी में शामिल करने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है.

अब कुड़मी कुर्मी जाति को अति पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र मिलेगा.

इसके साथ ही श्रम सेवा भर्ती नियमावली को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है.

यहां बता दें कि झारखंड में काफी दिनों से कुर्मी कुड़मी विवाद उठता रहा है.

कुर्मी संगठनों की मांग उन्हे कुड़मी के समतुल्य मानते हुए अनुसूचित जाति में शामिल करने की रही है.

कुड़मी जाति का दावा है कि उनका रहन सहन, वेश-भूषा और रीति रिवाज भी आदिवासियों की तरह है.

इसे देख कर ही अंग्रेजों ने 1932 में कुड़मी और कुर्मी को प्रीमिट ट्राइब की सूची में रखा था.

यद्धपि इस दावे का विरोध भी होता रहा है. आदिवासी संगठन कुर्मी संगठन के इस दावे को खारिज करते रहे हैं. लेकिन अब हेमंत सरकार ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए उन्हे अति पिछड़ी जाति में शामिल करवा दिया है.

इसके साथ ही कुर्मी और कुड़मी के बीच का विवाद भी समाप्त करने की कोशिश की गयी है.

अब देखना यह होगा कि तमाम कुर्मी और कुड़मी संगठन सरकार के इस फैसले को किस रुप में लेते हैं.

कैबिनेट के अन्य फैसले

उत्पाद विभाग नई नीति को कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

कालाबाजारी ओर अधिक दाम पर रोक लगाने को लेकर शराब के बोतलों में क्यूआर कोड की होगी व्यवस्था.

ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू होगा. 1800 सौ से बढ़ाकर 3000 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा गया.

थोक बिक्री, खुदरा बिक्री और बार को लेकर नई आबकारी नीति को मंजूरी.

आंगनबाड़ी केंद्रों में 38000 ऑक्सीमीटर की आपूर्ति को स्वीकृति.

NDA, Clat के छात्रों के लिए special coaching

NDA Clat के छात्रों के लिए विशेष कोचिंग (special coaching) राज्य के सभी 9वीं वर्ग में पढ़ने वाले छात्रों को डिक्सनरी, एटलस,सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी ग्रामर की किताब मुफ्त दी जाएगी.

राँची एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर के पास 2.59 एकड़ भूमि पर राजकीय एयरवेस बनाने की स्वीकृति, जिसका अनुमानित लागत 44 करोड़ 84 लाख होगा.

स्कूलों पुनर्वास छात्रावास के संचालन अंतर्गत विशेष विद्यालय अर्थात मुक बधिर विद्यालय झारखंड दिव्यांग अधिकार नियमावली के तहत एनजीओ को अनुदान राशि की स्वीकृति.

नेवरी विकास विद्यालय बूटी मोर से कोकर चौक नामकुम कांटा टोली चौक तक कुल लंबाई 15.21 किलोमीटर 4 लेन चौड़ीकरण के लिए 129 करोड़ 16,78,500 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति

बदला-बदला नजारा है कोडरमा के लोचनपुर,आंगनबाड़ी केंद्र का

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *