बोकारो: भगवान शिव से नंदी की भक्ति की बातें पुराण से लेकर कई टीवी सीरियल में आपने खूब देखे होंगे। शिव से नंदी की प्रगाढ़ भक्ति की एक जीवंत तस्वीर बोकारो से भी सामने आई है।
नंदी की ये तस्वीर शिवालय के पास की है, अबतक की इस तस्वीर में शिवालय के पास नंदी की आस्था दिख रही है।
शिव से नंदी की ऐसी आस्था.कि शिवालय के दरवाजे पर ये नंदी महादेव को निहार रहा है. वक्त बीतता रहता है.नंदी महादेव को निहारता रहता है. आस्था के रुप से भोलेनाथ के दर्शन कर रहा है. नंदी के सामने शिव के परिवार का एक सदस्य भी शिवालय के मुख पर बैठा है.
काफी देर तक यह शिलशिला चल तर रहा और आखिर में नंदी ने प्राण त्याग दिया, शायद नंदी को ये ऐहसास हो चुका था कि जीवन का अंतिम क्षण अब नजदीक है.
पृथ्वीलोक पर महादेव से मिलन का आखिरी वक्त है. अब सीधे कैलाश पर महादेव की सेवा होगी और नंदी का शायद यही ऐहसास महादेव की चौखट पर उसे ले आता है इसलिए जीवन के अंतिम क्षण पर ये नंदी शिवालय के पास आ जाता है जीवन के अंतिम क्षण में महादेव की शरण में महादेव की आस्था में महादेव की भक्ति में लीन होता है पृथ्वी पर आखिरी बार महादेव के स्वरुप को निहारता है और निहारते निहारते ये नंदी देह त्याग देता है.
महादेव से नंदी की इस भक्ति को जिसने भी देखा उसे सनातन पर विश्वास हुआ पुराणों में अबतक महादेव और नंदी की भक्ति की जो बातें लिखी गई है लोगों ने उसे साक्षात देखा सनातन की इस तस्वीर को सभी ने नमन किया और नंदी की धार्मिक रीत रिवाज से अंतिम संस्कार किया.