Friday, August 1, 2025

Related Posts

पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग

मोतिहारी : मोतिहारी में बहादुरी खंड के समाप्ति के बाद दो पक्ष में पूर्व के रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर खड़े गाड़ी में आग लगा दी। सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तबतक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया। मृतक युवक की पहचान नगर थाना में बनिया पट्टी के अरुण प्रसाद के 27 वर्षीय राजन कुमार के रूप में हुई है।

पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग

राजन और राजा में पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था

वहीं आरोपी नगर थाना के पंचमंदिर रोड के राजा सिंह है घटना के संबंध में बाते जा रहा है कि मृतक राजन और राजा में पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर नागपंचमी के दिन आयोजित महा बीड़ी झंडा समापन के कगार पर थी। तभी दिनों के बीच झगड़ा हो गया। बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया। फिर दूसरी बार दोनों पक्ष झुंड बनाकर आए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसने राजन के सीने में चाकू लग गई और वहीं पर गिर गया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

राजन के समर्थकों ने राजा के घर पर किया हमला, गाड़ी में आग लगायी

आपको बता दें कि जैसे ही इस बात की जानकारी उसके समर्थकों को लगी। एक बड़ी भीड़ राजा के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके दरवाजे पर लगी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान आग लगने की वजह से दूसरा परिवार का लोग घर के अंदर घूस गए थे। जिन्हें पुलिस पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजन हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही अपराधी के गिरफ्तारी के लिए इनाम का भी घोषणा किया गया है।

पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग

नाराज परिजनों शव को गांधी चौक पर रखकर किया सड़क जाम

आपको बता दें कि राजन हत्याकांड से नाराज परिजनों शव को गांधी चौक पर रखकर करंजिया सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची है। परिजन हत्या के बदले हत्या की मांग कर रहे हैं। परिजन और लोग आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर सड़क को जाम किया है।

पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग
नाराज परिजनों शव को गांधी चौक पर रखकर किया सड़क जाम

अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

मोतिहारी जिले में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है। मृतक महिला की पहचान डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव के सुबोध माझी की 30 वर्षीय मालती देवी के रूप में हुई है।

पूर्व के रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, भीड़ ने गाड़ी में लगायी आग
अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

मृतक महिला मालती देवी की शादी करीब 7 वर्ष पहले सुबोध माझी से हुई थी

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला मालती देवी की शादी करीब सात वर्ष पहले सुबोध माझी से हुई थी। शादी के बाद वह मायके में रहती थी। एक पांच वर्ष का बेटा भी है। सुबोध पांच दिन पहले ससुराल आया था। घर के बाहर सो रहा था, तभी अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखा। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट कर पत्नी की हत्या कर दिया है। उसके बाद वह से फरार हो गया।

पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिया है – SP स्वर्ण प्रभात

सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी दो जितेश पांडे ने पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के बनकट से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी का लगा गंभीर आरोप…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe