नवादा: नवादा में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना नवादा के रोह थाना क्षेत्र के रोह बाजार की है जहां दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल भेजा गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी रेफ़र कर दिया गया।
परिजनों ने जख्मी को पावापुरी अस्पताल ले जाने के बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर ली और आगे की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के कौशल कुमार के रूप में की गई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहां रोह आया था जहां से लौटने के दौरान उसकी दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पटना OIL TANKER में लगी आग, मची अफरातफरी
NAWADA NAWADA NAWADA
NAWADA