Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

ससुराल जा रहे युवक की रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

सुपौल : बिहार के सुपौल से एक खबर है। ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया में रानीपट्टी नहर के समीप हुई है। बताया जा रहा है कि आज यानी मंगलवार की सुबह सबेरे नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरबा निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है।

युवक छातापुर पंचायत से कल रात बाइक से जा रहे थे ससुराल, रास्ते में हुई मौत – परिवार

परिजनों ने बताया कि मो वसीम अपने घर से सोमवार की देर रात बाइक से छातापुर पंचायत के वार्ड नंबर-16 स्थित अपने ससुराल जा रहा थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि रात में ही उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सुबह जब लोग उस होकर गुजर रहे थे तो देखा कि नहर किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। नजदीक ही क्षतिग्रस्त अवस्था में उसकी बाइक भी लगी हुई है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : रामकृष्ण नगर पुल के पास सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

इमरान खान की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe