नवादा : नवादा जिले के नरहट प्रखंड के सिंदुआरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। घटना के बाद जख्मी सिंदुआरी ग्राम निवासी बबलू सिंह उर्फ राजेश को नरहट अस्पताल में इलाज कराया गया, उसके बाद नरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
गोतिया के साथ हीं जमीनी विवाद चल रहा था – जख्मी बबलू
जख्मी बबलू ने बताया कि गोतिया के साथ हीं जमीनी विवाद चल रहा था। हम अपने जमीन में घर के पास बने शौचालय का टंकी बनवा रहा था, जिसे देख हमारे गोतिया पिंकू सिंह ,उपेंद्र सिंह, जीवन सिंह एवं रंजीत कुमार उर्फ छोटू सिंह उग्र हो गए और सभी लोग मिलकर मुझ पर टूट पड़ा। मुझे अकेला पाकर सबने मेरे साथ मारपीट किया, जिसके बाद मैं जख्मी होकर गिर गया। स्थानीय लोग और परिजन द्वारा मुझे नरहट अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने उनके साथ हुए घटना के बाद नरहट थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग किया है।
यह भी पढ़े : कलयुगी पुत्र ने करायी पिता ही हत्या, साथी के साथ मिलकर रची साजिश
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights