औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में आज उपहारा थाना के पुलिस ने हमीदनगर बनरा टोला से एक देसी थ्रनेट, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक की पहचान बनरा टोले निवासी रामयोध्या पासी के 26 वर्षीय पुत्र राम दयाल पासी के रूप में हुई है। इसकी जानकारी देते हुए दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि उपहारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हमीदनगर स्थित बनरा टोले में एक युवक अपने घर पर देसी थ्रनेट रखा है।
थानाध्यक्ष मनेश कुमार अपने दल-बल के साथ छापेमारी की तो उसके घर से एक देसी थ्रनेट, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने आगे बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव, बिहार विधानसभा उपचुनाव एवं पैक्स चुनाव को लेकर अवैध हथियार बरामदगी को लेकर जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : स्कार्पियो व कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, तीन घायल
यह भी देखें :
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट