नालंदा में एक युवक की गोली मार हत्या

नालंदा : नालंदा में सोमवार की रात एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुली पर मोहल्ले का है। मृतक की पहचान रामप्रवेश यादव के (35) वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। रामप्रवेश यादव ने बताया कि उन्हें पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने आकर बताया कि उनके बेटे को बिहार क्लब में गोली लग गई है।आनन फानन में वे लोग बिहार क्लब पहुंचे जहां देखा कि कुंदन कुमार खून से लथ पथ फर्श पर पड़ा हुआ है। सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

दरअसल, पड़ोस में रहने वाले युवक को गोली चलने की आवाज सुनाई दी इसके बाद वह घटनास्थल की ओर गया जहां देखा कि कुंदन के सीने में गोली लगी हुई है। फिलहाल गोली कैसे और किसने चलाई है इसका पता नहीं चल सका है। परिजन अज्ञात बदमाशों पर गोली मार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल हत्या क्यों और किसने की है। इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं कुंदन के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की चीत्कार मोहल्ले में गूंज रही है। नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। एवं पुलिस से पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

https://22scope.com/police-engaged-in-investigation-of-lynching-of-woman-in-bihars-nalanda/

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img