धनबादः जिले के रणधीर वर्मा चौक पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मंगलवार की सुबह संजय सिंह के घर पर छापेमारी की. छापेमारी दिनभर चली जिसके बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक महेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा षड्यंत्र के तहत पत्रकारों और संजय सिंह को ईडी से गिरफ्तार करवा दी है. भाजपा कुछ भी कर ले जीतने वाली नहीं है. यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जिसे आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

