पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया कोई काम, रखना होगा धैर्य

koderma- बागीटांड स्टेडियम- आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कोडरमा पहुंचें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में व्यापक इंतजाम किए गए थें. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 172 करोड़ रूपए की 355 योजनाओं का शिलान्यास, 200 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया.

बागीटांड स्टेडियम से मुख्यमंत्री ने विरोधियों को ललकारा

इस मौके पर तकरीबन 500 लाभुकों के बीच 59 करोड़ रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोडरमा के जेजे कॉलेज पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग होते हुए वे बागीटांड स्टेडियम पहुंचे.

पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया कोई काम, रखना होगा धैर्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कई ऐसे ही इलाके थे,

जहां से लोगों का पंचायत मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाना मुश्किल था,

लेकिन अब ऐसे इलाके के लोगों को भी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए सरकार उनके घर तक पहुंच रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है

और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महज 6 दिनों में साढ़े 8 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं

और उन आवेदनों पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार उसकी मॉनिटरिंग भी कर रही है.

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकने की जरुरत नहीं

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि

पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय लगाना पड़ता था,

लेकिन सरकार खुद लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है.

अब स्थिति बदल गई है. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा

कि पूर्वर्ती सरकार में जहां बेरोजगारी का मुद्दा छाया हुआ था,

वही हेमंत सरकार लगातार लोगों को रोजगार से जोड़ रही है.

सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी संख्या में बहाली हो रही है।

Share with family and friends: