हजारीबाग : हजारीबाग से दौड़ेगी ‘आस्था स्पेशल’ – भारतीय रेल के द्वारा हजारीबाग के लोग दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. हजारीबाग में आईआरसीटीसी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन का परिचालन दक्षिण भारत यात्रा के साथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार के द्वारा की जा रही है. जो 02 मार्च को रवाना होकर पुनः 15 मार्च को वापस आएगी.
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दिनांक 02 मार्च को जयनगर से खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, बोकारो, हटिया, राउरकेला और झारसुगुडा होते रामनाथ स्वामी मंदिर मदुरई, मीनाक्षी मंदिर कन्या कुमारी, कन्याकुमारी टेम्पल, विवेकानंद रॉक और त्रिवेंद्रम (पदमाननस्वामी मंदिर), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथपुरी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए दिनांक 15 मार्च को लौट कर वापस आएगी. इसका कुल किराया प्रति व्यक्ति 13230 रुपया है. इस यात्रा में पर्यटकों के लिए शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था रहेगी. घूमने के लिए बस रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सुरक्षाकर्मी रहेगा. वहीं मॉस्क और सेनेटाइजर की भी की गयी है.
रिपोर्ट: आशीष