सर्द रात में गर्मी का एहसास करा गए अभिजीत भट्टाचार्य

जमशेदपुरः पूस की सर्द रात में रविवार को पूरा शहर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जमशेदपुर विंटर कार्निवल के समापन पर पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य को सुनने के लिए उमड़ पड़ा। अभिजीत ने आशिक हूं मैं कातिल भी हूं गीत के साथ एंट्री ली, जो श्रोताओं में गर्मी का एहसास करा गया। इस तरह जोश भरी आवाज के साथ संगीत का सफर शुरू हो गया।

22Scope News

अभिजीत ने अपनी गायिकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

अभिजीत बीच-बीच में श्रोताओं से रूबरू भी होते रहे। उन्होंने कहा कि गूगल कहता है कि वह 6000 गीत से अधिक को आवाज दे चुके हैं। सभी गीतों को एक शाम में समेट पाना मुश्किल है। दूसरे ही पल उन्होंने आवाज दी, बड़ी मुश्किल है ,खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ के लाए ना और श्रोता भी उनके साथ गुनगुनाने लगे।

ये भी पढ़ें- शादी की खुशी गम में बदला, सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत 

एक बार माइक अभिजीत के तरफ तो दूसरे मर्तबा श्रोताओं की ओर था। कार्यक्रम में दर्शक अंत तक डटे रहे। इसी कार्यक्रम के साथ जमशेदपुर विंटर कार्निवल का शानदार समापन हुआ।

Share with family and friends: