Giridih : कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा हिन्दू पर्यटकों को चिन्हित कर गोली मारने की घटना से जहां एक ओर पूरा देश मर्माहत है, वहीं आतंकवाद के खिलाफ लोगो में आक्रोश भी देखा जा रहा है। पूरे देशभर में इसको लेकर लोगों में रोष है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad ED Raid : सर्वे ऑफिस में ईडी की छापेमारी, इस मामले में…
वहीं घटना के दूसरे दिन बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह महाविद्यालय इकाई ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही आतंकवाद का पूतला दहन किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सबसे बड़ा कदम, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश सहित…
Giridih : फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करे सरकार
वहीं इस मौके पर अभाविप के लोगों ने कहा कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार की घटना को अंजाम दिया है। जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने सैलानियों से पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : पहलगाम की आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता…
उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग करते हुए कहा कि एक बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को जहन्नुम भेजकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का काम करें।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–
Highlights