धनबाद में ACB का एक्शन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

धनबाद. ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए धनबाद एसीबी (ACB) की टीम ने संवेदकों से घुस लेने वाले बलियापुर प्रखंड कार्यालय के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार डे को तीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।

धनबाद में ACB का एक्शन

बता दें कि, बलियापुर भिखराजपुर के ही ठेकेदार मोहम्मद इरशाद से उक्त कोऑर्डिनेटर ने 5 लाख रुपये की लागत से बिछाये गये पेवर ब्लॉक का बिल पास कराने को लेकर घूस मांगा था। प्रमाण के तौर पर संवेदक ने इसकी सूचना प्रमाण के साथ धनबाद एसीबी को दी और कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी हुई।

Cesto mart add 27 22Scope News

मामले में एसीबी एसपी सहदेव साव ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी कार्य की एवज में उनसे घूस की मांग करता है तो इसकी शिकायत बगैर डरे ACB कार्यालय में करें। उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी और उनका रुका हुआ काम भी पूरा होगा। इस मामले में उपलब्ध साक्ष्य एवं अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पर्दे के पीछे छिपे पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

राजकुमार जायसवाल और सचिन सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img