बोकारो स्टील प्लांट में हादसा: स्लैग मिल में दो मजदूर झुलसे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एसएसडी विभाग के स्लैग मिल में काम के दौरान दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों मजदूर एसएन इंटरप्राइजेज कंपनी से संबद्ध बताए जा रहे हैं। झुलसे मजदूरों की पहचान अमन मरांडी और सरोज के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद फैली अफरातफरी:

घटना के तुरंत बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। सहकर्मियों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार हादसा कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है।

कंपनी पर लगाई लापरवाही की जिम्मेदारी:

बोकारो स्टील अनाधिशासी संघ के अध्यक्ष हरि ओम ने हादसे पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की स्थिति है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से प्लांट कर्मचारी और ठेका मजदूर दहशत में हैं।

हरि ओम ने कहा कि कंपनी जब उत्पाद और उत्पादकता की तुलना वैश्विक स्तर पर करती है, तो उसे उसी स्तर का सुरक्षित कार्य वातावरण देने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर को पहले भी विगत महीनों में हुई दुर्घटनाओं की जांच के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।

होगी फॉरेंसिक जांच और जनहित याचिका:

संघ ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में इन घटनाओं की फॉरेंसिक जांच की मांग की जाएगी और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की जाएगी, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।

प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल:

संघ नेताओं का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं पर की जाने वाली जांच की रिपोर्ट का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आता। जब तक कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी घटना जारी रहेगी।

रिपोर्टः चुमन कुमार

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img