Madinah जा रही Bus में हादसा, 42 भारतीयों की मौत, इन नेताओं ने जताया दुख

Madinah से दिल दहला देने वाली खबर निकल के सामने आई है. मक्का से मदीना जा रही बस मे आज (17 नवंबर) आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना डीजल टैंकर गाड़ी से टकराने से हुई है. इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई है. भारतीय समयानुसार यह घटना रात के लगभग 1:30 बजे हुई. यह घटना मक्का से मदीना जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली जगह मुफरीहाट के पास हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस बस में बैठे सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे. मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री उमरा पूरा करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे, जहां वे जियारत के लिए पहुंचना चाहते थे. वही बात यह भी सामने  आ रही है कि अभी भी मारे जाने वाले लोगों की संख्या और घायलों की संख्या का सही से आकलन नहीं किया गया है.  मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है.

Madinah में हुए हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जताया दुख

सऊदी अरब में हुए हादसे पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दुख जताया है. दुख जताते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से मैं बेहद दुखी हूं. रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

चुनाव में करारी हार के बाद आज मंथन करेंगे तेजस्वी, बुलाई बैठक

असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख

सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी दुख जाहिर किया है. दुख जताते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्रियों की बस में आग लग गई. मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क कर यात्रियों की डिटेल्स रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है. मेरी केंद्र सरकार से, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील है कि मृतकों के शव भारत लाने की व्यवस्था की जाए और जो घायल हैं, उन्हें जल्द और उचित इलाज उपलब्ध कराई जाए.’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

इस घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी दुख जताया है. दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मृतकों की पहचान के लिए उसके परिजनों का साथ दूंगा और हर संभव प्रयास भी करूंगा. उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से तालमेल बनाने को कहा है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सचिवालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है.

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img